शिवपुरी। एमपी के शिवपुरी में सोमवार को एक हैरतअंगेज घटना देखने को मिली जब पत्थर की गिट्टी से भरा डंपर पलट गया और उसके नीचे एक क्लीनर दब गया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने जल्दी-जल्दी गिट्टी हटाकर उसे सुरक्षित बचा लिया। दरअसल, डंपर घर के सामने गिट्टी खाली करने आया था। क्लीनर के इशारे पर जब चालक डंपर बैक कर रहा था, उसके पिछले पहिए एक शौचालय के गड्ढे पर चढ़ गए। नतीजतन गड्ढे की छत टूट गई और डंपर पलट गया। डंपर को साइड लगवा रहा क्लीनर उससे गिरी गिट्टी के नीचे दब गया। स्थानीय लोग तुरंत फावड़ा लेकर गिट्टी हटाने में लग गए और खड़ी अवस्था में क्लीनर को बचा लिया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2QiKUX4
No comments:
Post a Comment