छिंदवाड़ा। एमपी के छिदवाडा जिले में हो पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बारिश के चलते छिंदवाड़ा से नागपुर, छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग एवं छिंदवाड़ा से सिवनी मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। पेंच नदी एवं हर छोटा बड़ा नदी-नाला उफान पर है। माचागोरा बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं। इतिहास मे पहली बार छिंदवाड़ा से 20 km दूर झिलमिली में पेंच नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है जिसके कारण सिवनी मार्ग पूर्णतः बन्द हो गया है। पेंच नदी के रौद्र रूप के चलते आसपास की निचली बस्ती को रात में खाली करा लिया गया। प्रशासन की मौजूदगी में रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3gF41oI
No comments:
Post a Comment