Sunday, August 30, 2020

Sehore: ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे कलेक्टर और एसपी, NDRF ने हिरण के बच्चे को बचाया

सीहोर। एमपी के सीहोर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का करते हुए डीएम और एसपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता और पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ट्रैक्टर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो रविवार 30 अगस्त का है जहां नर्मदा किनारे क्षेत्र में रेस्क्यू और निरीक्षण के दौरान एक गांव में जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। पानी ज्यादा होने की वजह से छोटे वाहन ले जाना संभव नहीं था। इसलिए एसपी और डीएम ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने अमले के साथ जायजा लेने पंहुचे।

MP: उद्घाटन से पहले सिवनी में 3 करोड़ का पुल नदी में बहा, ताश के पत्तों की तरह बिखरा है हर हिस्सा

सीहोर के गांव सरदारनगर के नजदीक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान NDRF की टीम ने एक हिरण के बच्चे की जान बचाई। हिरण का बच्चा पानी के तेज बहाव में बह रहा था, तभी NDRF के जवानों की नजर पर पड़ी। NDRF की टीम ने उसकी जान बचाई और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर लाया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hUW5kE

No comments:

Post a Comment

Robert Kiyosaki education and career path: How a student who nearly failed school became the 'Rich Dad Poor Dad' author

Robert Kiyosaki, a struggling student, found success by rejecting traditional schooling. His path through military service and early busines...