शाजापुर
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शाजापुर में फसल बीमा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फसल बीमा में किसानों के नाम छूटने को लेकर प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय किए गए सर्वे को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में नुकसान की किसानों से पूरी प्रीमियम ली गई लेकिन सरकार ने कम भरने के चक्कर में 75% का अनुबंध किया है।
Indore में अस्पताल की लापरवाही, कैंसर से व्यापारी की मौत, परिजनों को सौंपा कोरोना मरीज का शव
उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने बीमा कंपनियों से गलत एग्रीमेंट किया है। बीजेपी सरकार ने वापस उसे सौ परसेंट कर दिया है, इस कारण से बीमा आया भी है, तो कम राशि आई है। किसानों के नाम फसल बीमा में छूटने को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस सरकार की जिम्मेदार ठहराया है।
अभिभावकों ने सिंधिया की गाड़ी रोकी, हाथ जोड़े, कहा- मैं पैर पड़ता हूं, स्कूल बच्चों को प्रताड़ित कर रहे
गौरतलब है कि जिले के करीब आधा दर्जन इलाकों के किसानों के नाम फसल बीमा योजना में नहीं है, जिसके कारण किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है। जिले में कुछ स्थानों पर किसानों द्वारा चक्का जाम तक किया गया था। मंत्री परमार शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कोविड-19 आईसीयू के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/36hYVNE
No comments:
Post a Comment