नागेन्द्र नारायण, बगहा: बिहार चुनाव की तारीख तय होते ही नेता अपने-अपने इलाकों में निकल चुके हैं। यही हाल बिहार सरकार के मंत्रियों का भी है। लेकिन अपने इलाके में प्रचार के दौरान नेता कुछ ऐसा बोल जा रहे हैं जिसे सुनकर कभी हंसी आ रही है तो कभी गुस्सा। ऐसा ही एक बयान नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ऊर्फ फिरोज ने दिया है। पश्चिमी चंपारण में सिकटा के झुमका सेनुवरिया गांव स्थित अपने आवास पर लोगों से बात करते हुए मंत्री ने खुद को बैल बता दिया। लोगों से मंत्री जी ने कह दिया कि 'हम तो बैल हैं, खूब खाना खिलाइए और सुबह से शाम तक अपने खेतों में काम करा लीजिए।' ये वीडियो 24 सितंबर का है जब मंत्री जी अपने आवास पर क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे। अब ये वीडियो सूबे में वायरल हो गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jdqCuV
No comments:
Post a Comment