Monday, September 28, 2020

MP: होशंगाबाद में LPG से भरा ट्रक पलटा, लगी भीषण आग, 300 सिलेंडरों में ब्लास्ट, थर्राया पूरा इलाका

होशंगाबाद
एमपी के होशंगाबाद जिले में रात 3 बजे एक बड़ा हादसा हुआ है। रात होने की वजह से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। तवा नदी पर स्थित एक पुल पर एलपीजी से भरा हुआ ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से ट्रक में रखे LPG सिलेंडर में एक-एक बलास्ट होने लगे। धमाकों से पूरा इलाका थर्रा गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी है।

मंत्री इमरती देवी का बड़ा आरोप, 'कमलनाथ हमारी फाइलें फेंक देते थे, कहते पैसा नहीं है'

सूचना के बाद फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। फिलहाल ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर का पता नहीं चल सका है। वहीं, गैस सिलेंडर आसपास के खेतों में फट कर बिखरा हुआ था। घटना देर रात की होने के चलते जनहानि नहीं हुई है।

पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ थाने पहुंची न्यूज एंकर, कहा- दांव पर है मेरी नौकरी

घटनास्थल होशंगाबाद जिले के बाबई तहसील अंतर्गत अंचल खेड़ा से 2 किलोमीटर दूर तवा पुल के नजदीक है। भीषण हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक में प्लांट से भरकर रसोई गैस जा रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह भीषण हादसा हुआ है। इसमें 300 गैस सिलेंडर भरे हुए थे। घटना के समय इतनी तेजी से ब्लास्ट हुआ कि जिसकी गूंज चारों तरफ सुनाई दी है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3cDwcEt

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...