सिवान
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar chunav news) की गहमागहमी के बीच नवभारत टाइम्स.कॉम की टीम सिवान के गोरेयाकोठी स्थित सिसई बाजार (Siwan sisai animal fair) पहुंच गई। पता चला कि यहां नवरात्र समाप्ति के अगले दिन से ही यहां पशु मेला लगा हुआ है। यहां हमें पांच लाख से 15 लाख रुपये के घोड़े देखने को मिले। इन घोड़ों (Horse) की कीमत उनकी चाल और फुर्तिलेपन को देखकर तय होती है। सिवान के इस बाजार में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक के खरीददार दिखे। नवभारत टाइम्स.कॉम के संवाददाता सत्यकाम अभिषेक ने इन घोड़ों के बारे में जानकारी लेकर अपने पाठकों तक पहुंचाने की कोशिश की है। मेले में बातचीत के दौरान बिजली नामक घोड़ी पर नजर पड़ी। इस घोड़ी की कीमत 5 लाख रुपये बताई गई। बताया गया कि सूर्ख सफेद यह घोड़ी अपने नाम की तरह ही बिजली की तरह भागती है। आइए इस वीडियो रिपोर्ट में सिसई के बाजार में मौजूद घोड़ों के बारे में जानते हैं, साथ ही यहां के चुनावी माहौल को भी समझने की कोशिश करते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2HJ2dQl
No comments:
Post a Comment