Wednesday, October 28, 2020

Bhind News: सभा में खाली कुर्सियां देख भड़क गई उमा भारती, आयोजकों को सुनाई खरी-खोटी

भिंड। एमपी में भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मंच से अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भड़क गई। दरअसल, बुधवार को मेहगांव विधानसभा के नुनहाड़ गांव में एक चुनावी सभा आयोजित की गई थी। इस सभा को संबोधित करने के लिए उमा भारती नुनहाड़ गांव पहुंची। यहां उन्हें बीजेपी प्रत्याशी ओ पी एस भदौरिया के समर्थन में चुनावी सभा संबोधित करनी थी, लेकिन चुनावी सभा से 9 किलोमीटर दूरी पर उमा भारती के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया। हेलीपैड से सभा स्थल तक आते-आते उन्हें काफी वक्त लग गया। सभा में जब वे पहुंची तो बड़ी संख्या में खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर उमा भारती का गुस्सा और भी बढ़ गया।

MP Chunav: सुवासरा विधान सभा क्षेत्र में आज 'डबल इंजन' से प्रचार, एक मंच पर होंगे सिंधिया और शिवराज

उमा ने मंच संभालते ही अपनी पार्टी के नेताओं को कड़ी फटकार लगा दी। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि जब सभा आयोजित नहीं कर पा रहे थे तो फिर मुझे क्यों बुलाया। हमारे घर परिवार का एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, इसलिए मुझे यहां चुनाव प्रचार के लिए आना पड़ा नहीं तो लोग कहते कि उसकी वजह से चुनाव प्रचार करने नहीं आई। मेरे साथ हमेशा भिंड मुरैना में ऐसा ही होता है। जब सभा नहीं हो पा रही थी तो फिर सभा आयोजित क्यों की गई। इतनी दूर हेलीपैड बना दिया गया। अगर अनुमति नहीं मिली थी तो कोई दूसरा समय मुझसे मांग लेते, मैं उस वक्त आ जाती। मेरा पूरा समय हेलीपैड से सभा स्थल तक पहुंचने में ही खत्म हो गया। अब मैं क्या भाषण दूं मुझे आप लोग क्षमा करें। हमारे कार्यक्रम के संचालक मंडल की वजह से यह सब हुआ है।

कमलनाथ का सिंधिया पर हमलाः बीजेपी ने दूल्हा तो बना लिया पर दामाद नहीं बनाएगी

उमा भारती ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं कोरोना पोजोटिव हो गई थी। 15 तारीख को कोरोना निगेटिव हुई। इसके बाद मुझे 15-20 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी गई थी, लेकिन चुनाव है तो मैंने सोचा कि मध्य प्रदेश में जाकर पार्टी को मजबूत करूं, लेकिन यहां पर संचालक मंडल ने सभा की ठीक व्यवस्था नहीं की। अब मैं यहां नहीं रुक पाऊंगी। इतना कहने के बाद उमा भारती उखड़े मन से मंच छोड़कर वापस हेलीपैड के लिए रवाना हो गईं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3oAH9Mv

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...