अमरनाथ सहगल, सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में दुर्गा पूजा पर रोक लगाए जाने के सरकारी फरमान के खिलाफ लोगो का उग्र प्रदर्शन सड़कों पर दिख रहा है। सीतामढ़ी के सुरसंड में सभी धर्मों के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर सरकार के इस आदेश का विरोध किया है। लोगों का आक्रोश इतना बढ़ा हुआ था कि उन्होंने सुरसंड में चौक-चौराहों पर आगजनी कर ट्रैफिक को भी ठप कर दिया। दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर “पूजा का प्रचार है, वोट का बहिष्कार है, रैली आपकी तय है, पूजा से क्यों भय है?” के नारे लिखे पोस्टर लगा चुके हैं। लोगों का कहना था कि जब नेताओं की सभा, रैली, चुनाव प्रचार, शादी समेत किसी समारोह पर कोई रोक नहीं है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ जुटती है और सोशल डिस्टेंसिंग तक का पालन किया जाता है। लेकिन सिर्फ माँ दुर्गा की पूजा पर रोक लगाना कहां से सही है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/351LdMN
No comments:
Post a Comment