भिंड। गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करने भिंड पहुंचे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोरमी और मालनपुर में सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम चौहान ने मंच से संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर जुबानी हमला बोला। चौहान ने कहा कि उद्योगपति ने सीएम बनकर मेरी बहनों के लड्डू के पैसे बंद कर दिए थे, लेकिन मैंने फिर से शुरू कर दिया है। उद्योगपति सीएम ने किसानों को मिलने वाले जीरो प्रतिशत ब्याज वाले कर्जे को बंद कर दिया था ,जबकि इस नंगे-भूखे शिवराज सिंह ने सीएम बन कर किसानों को फिर से 0% ब्याज पर कर्ज शुरू कर दिया है। सीएम ने कहा कि वे कहते हैं कि मैं जेब में नारियल लेकर चलता हूं और नारियल फोड़ता रहता हूं। उन्होंने लोगों से पूछा कि अगर विकास कार्य करने के बाद मैं नारियल फोड़ देता हूं तो इसमें क्या गलत बात है। शिवराज ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने ऐसे कुकर्म किए थे कि सवा साल में ही उनके पाप का घड़ा भर गया और मामा मुख्यमंत्री बन गया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nV2YG5
No comments:
Post a Comment