मुकुल, दरभंगा: जिन्ना की तस्वीर के मामले में चर्चा में आए जाले विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी का मंच भाषण के बीच में ही टूट गया। मजे की बात ये है कि मशकूर ने जैसे ही सरकार गिराने की बात कही उसके सेकेंड भर के अंदर ही उनका ही मंच गिर गया। मंच टूटने से पहले मशकूर उस्मानी अपने भाषण में कहते नजर आ रहे हैं कि जनता को सरकार चुनने का मौका मिलता है। लोकतंत्र में लोग जानते है किसको कब उठाना है और कब गिरा देना है। जैसे ही मशकूर गिरा देना कहते हैं वैसे ही वो मंच समेत खुद ही गिर जाते हैं। ये वीडियो जाले विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान का बताया जा रहा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3mxrWtP
No comments:
Post a Comment