पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जब पटना में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और #Justiceforsushant के बैनर पोस्टर लहराने लगे। युवाओं को बैनर पोस्टर लहराते देख वहां बीजेपी के कार्यकर्ता और उनके हाथों से बैनर पोस्टर छिनने लगे। इसके बाद युवकों को वहां से भगा दिया गया। बैनर पोस्टर लहरा रहे युवकों ने बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिला है। यहां बता दें कि यह मामला सीबीआई को सौंप दी गई है, जिसमें अभी चार्चशीट आना बाकी है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि एम्म की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड ही की थी। इस मामले की जांच के दौरान बॉलीवुड में फैले ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा हुआ था। इसी मामले में अभिनेत्री रिया चक्रकवर्ती को गिरफ्तार भी किया गया था। इसी मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ हो चुकी है। अब सुशांत सिंह की मौत का मामला शांत पड़ा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jFnLdo
No comments:
Post a Comment