पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुले मंच से बहस करने की चुनौती देने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बहस की चुनौती दी है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया है और 10 नवंबर को बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने 18 महीने की सरकार के दौरान राघोपुर में 5000 करोड़ का सिक्स लेन ब्रिज और 900 का सड़क देने का काम किया। पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, दवाई, सुनवाई जैसे शब्दों का प्रयोग किया। बता दें कि ऐसी घोषणा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी के घोषणा पत्र में की है। तेजस्वी यादव ने आज दिवंगत इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और साथी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया। इसके अलावा एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान को भी जन्मदिन की बधाई दी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3jNItrI
No comments:
Post a Comment