बिहार विधानसभा चुनाव के कवरेज के लिए निकली नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम को अपने सफर में कई ऐसी प्रेरक कहानियां भी देखने को मिल रही हैं, जिनके बारे में सबको जानना चाहिए। ऐसी ही कहानी है कि रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के पंजा गांव में रहने वाले रंजन की। रंजन MBA पास हैं, उन्होंने कुछ दिन दिल्ली में नौकरी भी की, लेकिन ज्यादा दिन वहां मन नहीं लगा। उन्होंने गांव लौटने का फैसला किया और यहां मछली पालन का धंधा शुरू किया। रंजन को क्या मुश्किलें आईं और कैसे उन्होंने अपने बिजनस को स्थापित किया, इसे लेकर हमने उनसे विस्तार से बातचीत की।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/35IP0yM
No comments:
Post a Comment