अशोकनगर। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में लगातार आक्रामक होती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने भाषणों में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लगातार हमले कर रहे हैं। बुधवार को पार्टी प्रत्याशी कन्हैया राम लोधी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वे मुंगावली पहुंचे तो मंच से बोलते हुए उन्होंने बीजेपी और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि मेरा आपसे ज्यादा सम्पर्क नहीं रहा है क्योंकि ये तो महाराजाओं की भूमि है। सिंधिया पार्टी छोड़कर चले गए। बीजेपी ने सिंधिया को दूल्हा तो बना लिया, लेकिंन दामाद नही बनाएंगे।
MP Chunav: सुवासरा विधान सभा क्षेत्र में आज 'डबल इंजन' से प्रचार, एक मंच पर होंगे सिंधिया और शिवराज
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन सात महीने पहले शिवराज सिंह चौहान ने जो सरकार बनाई है, वह नोट से बनी है। कमलनाथ ने नौजवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों ने तो अपना जीवन काट लिया, लेकिन आपको लोकतंत्र और प्रजातंत्र की रक्षा करनी है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुले मंच से आमने-सामने हिसाब देने की चुनौती देते हुए कहा कि आप ये सात महीने की सरकार का हिसाब दो, हम अपने पन्द्रह महीने की सरकार का हिसाब देंगे। सभा को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने भी सम्बोधित किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2HH8P1e
No comments:
Post a Comment