Wednesday, October 28, 2020

Exclusive: बिहार चुनाव के बीच जेल से बाहर आ सकता है सबसे सबसे बड़ा बाहुबली शहाबुद्दीन

सिवान
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar chunav news) की सरगर्मी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अपने दौर के सबसे बड़े बाहुबली नेता और आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Bahubali Shahabuddin) सिवान लौटने वाले हैं। शहाबुद्दीन जेल से सीधे सिवान जिले के प्रतापपुर गांव स्थित अपने घर लौट सकते हैं। यह खुलासा कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी हिना शहाब ने किया है। नवभारत टाइम्स.कॉम के साथ खास बातचीत के दौरान हिना शहाब ने बताया कि मोहम्मद शहाबुद्दीन पैरोल पर जेल से बाहर आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोर्ट से उम्मीद है कि वे जेल से बाहर आएंगे। 3 नवंबर को पैरोल पर सुनवाई की तारीख है।

उन्होंने बताया कि जेल मैनुअल के मुताबिक पैरोल की प्रक्रिया को शहाबुद्दीन पूरी करते हैं। आठ बातों पर पैरोल मिलती है, जिसमें मां-पिता की मौत हो, या बीमारी गंभीर हो, या पत्नी, भाई और बच्चों की भी मौत या गंभीर बीमारी होती है तो पैरोल हर कैदी का अधिकार है। खुशी में भी पैरोल मिलती है। यह अधिकार सजायाफ्ता और बिना सजायाफ्ता दोनों तरह के कैदी को मिलती है। यहां बता दें कि हाल ही में मोहम्मद शहाबुद्दीन के पिता का निधन हुआ है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3e8a4CY

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...