ग्वालियर। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या उन्हें उपचुनाव में हार का डर सता रहा है? वीडियो डबरा विधानसभा में चुनावी सभा का है जिसमें इमरती कह रही हैं कि अगर वे हार भी जाएंगी तो भी मंत्री रहेंगी। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि इमरती देवी हार रही हैं।
बाबरी केस में बरी होने पर बोले पवैया, कांग्रेस देश से माफी मांगे
वीडियो में इमरती देवी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कह रही हैं कि वे लोगों के लिए हमेशा ढाल और तलवार की तरह खड़ी रहती हैं। वे अगर हार भी गईं तो मंत्री बनी रहेंगी। हालांकि, उनके बयान से कांग्रेस को उन पर हमला करने का मौका मिल गया है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि मंत्री को खुद भी अपनी जीत का भरोसा नहीं है और उनकी हार निश्चित है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kZGG3M
No comments:
Post a Comment