खंडवा। एमपी में खंडवा जिले के मांधाता में उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मंगलवार को किल्लोद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की आम सभा हुई। मुख्यमंत्री के आने के पहले मंच से बीजेपी नेता मंगल यादव नेे अपने भाषण में मांधाता क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह, उनके पिता राज नारायण सिंह और परिजनों को देख लेने की धमकी दे डाली। यादव ने कहा कि अगर मेरे कार्यकर्ताओं का खून तो दूर पसीना भी बह गया तो हम तुम्हें देख लेंगे।
MP Chunav: ...और दर्द में भी खिल उठा कमलनाथ का चेहरा,देखें- पायलट बने वजह
बीजेपी नेता के भाषण पर कांग्रेस प्रत्याशी ने लिखित शिकायत कर भाषण को डर और आतंक फैलाने वाला बताया और कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्व विधायक राजनारायण सिंह ने कभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकी नहीं दी है। शिकायत की प्रति निर्वाचन आयोग, कलेक्टर और एसपी को भी भेजी गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2G3b2Ua
No comments:
Post a Comment