अशोक तुलस्यान, चतरा (झारखंड): कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज चतरा जिले के कई नदियों और तालाबों में लोगों ने श्रद्धा की डुबकियां लगायीं। वहीं इस मौके पर नदियों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती देखी गई। नजारा ऐसा मानो मेला का आयोजन हो। लॉकडाउन और संक्रमण के खतरों के बीच सरकारी निर्देशों के बावजूद लोगों की भीड़ नदियों और मंदिरों में उमड़ी। लोगों ने इस डर को दरकिनार करते हुए पहले नदी में आस्था की डुबकी लगाई फिर मन्दिरों में रीति रिवाज के साथ पूजा पाठ किया गया। इस मौके पर चतरा में लोगों ने हेरु व बलबल तथा महाने नदी समेत कई अन्य नदियों में आस्था की डुबकी लगाई और भक्तों ने स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना की।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fMwsCF
No comments:
Post a Comment