पटना: सीएम नीतीश कुमार की लॉ एंड ऑर्डर पर हाईलेवल मीटिंग के अभी 24 घंटे पर भी नहीं हुए थे कि अपराधियों ने सुशासन को खुली चुनौती दे दी है। चुनौती भी कहां तो राजधानी पटना के बीचो बीच। पटना के चिरैयांटाड़ पुल पर ही अपराधियों ने पति के सामने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
इसलिए हुई वारदात
सिवान से एक दंपति इमरान और शाइस्ता परवीन पटना आए थे। उन्हें अपने घर डेहरी ऑन सोन जाना था। पटना में होटल न मिलने के चलते उन्होंने रात में ही एक ऑटो लिया और बस स्टैंड की तरफ निकल गए। लेकिन चिरैयांटाड़ पुल पर ही अपराधियों ने ऑटो रोक कर लूटपाट शुरू कर दी। इमरान ने भी अपने पास मौजूद सारे पैसे अपराधियों को दे दिए लेकिन इसी बीच उनकी पत्नी शाइस्ता ने इसका विरोध कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने उनकी बाईं आंख में ही गोली मार दी। घायल शाइस्ता को PMCH ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39qH6Om
No comments:
Post a Comment