अमित गिरी, छपरा: शादी के पटाखों की आड़ लेते हुए अपराधियों ने जिले को डबल मर्डर से दहला दिया। वारदात एकमा थाना इलाके के केसरी गांव में हुई सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है लेकिन अभी तक घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
अपराधियों ने ऐसे की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक के घर के बगल में शादी समारोह चल रहा था तभी किसी ने सूचना दी कि दोनों लोग जख्मी हालत में पड़े हुए हैं तब जब परिजन पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में रोहित कुमार तिवारी और मनोरंजन राय का नाम शामिल है। मृतक के परिजन मुन्ना तिवारी ने बताया कि दोनों लोग घर के बाहर थे और घर के बगल में शादी समारोह था। शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी भी हो रही थी जिसके कारण फायरिंग का पता नहीं चल पाया। बाद में जब लोगों ने बताया कि दोनों लोग गिरे हुए हैं तब परिजन दौड़कर पहुंचे और अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मुन्ना तिवारी ने बताया कि उन्हें घटना को लेकर किसी से कोई शक नहीं है। उधर सदर डीएसपी एमपी सिंह ने कहा की शादी समारोह के दौरान विवाद की बात सामने आई है हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। हाल के दिनों में जिस तरह आपराधिक घटनाएं बढ़ी है उसे छपरा के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने विधि व्यवस्था के सवाल पर सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है और कहा है कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं जबकि सरकार अपराध की रोकथाम में विफल है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qcV2kO
No comments:
Post a Comment