Monday, November 30, 2020

Chhattisgarh : ...जब बोर से अचानक निकलने लगी आग की तेज लपटें, देखें वीडियो

कोरिया
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के केल्हारी के पास बिरौरीडांड के गोठान में नलकूप खनन के 4 घंटे बाद अचानक आग लग गई। उसके बाद बोर से आग की तेज लपटें आने लगी हैं। ग्रामीणों ने इसे बुझाने का काफी प्रयास किया है। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बोर के अंदर से तेजी से गैस निकल रही है।

छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, नौ कमांडो घायल

दरअसल, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिरौरीडांड़ स्थित गोठान में रविवार दोपहर करीब 1 बजे हैंडपंप का उत्खनन कराया गया था। खुदाई के दौरान 2 इंच पानी (Water) निकला तो उत्खनन बंद करा दिया गया। बोर उत्खनन के करीब 4 घंटे बाद शाम 5 बजे अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख बोरिंग मशीन के स्टॉफ और वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। धीरे-धीरे यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों का हुजूम वहां उमड़ पड़ा।

दोस्त को धमकाकर भगाया, फिर सुनसान जगह ले जाकर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

रात 8 बजे तक बोर से आग (Fire From Bore) निकलती रही। बोर से आग निकलने की खबर पर मनेन्द्रगढ़ से रेस्क्यू टीम और जिला मुख्यालय से नगर सेना की फायर फाइटर की 3 टीम और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

Chhattisgarh : घर में मिला महिला जज का शव, जांच में जुटी पुलिस

आग कैसे लगी
रेस्क्यू टीम के अधिकारी ने बताया कि वहां पर कोल सिम होने की वजह से मीथेन गैस निकल रही थी, जिसके कारण आग लगी है। आग को तकनीकी तौर पर उसे बुझा कर उसे बंद करने की कोशिश की है, रात में वहीं हमने कैंप किया, निगरानी रखी जा रही है, यदि गैस का रिसाव बढ़ता है तो प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2HY3jrC

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...