Sunday, November 29, 2020

Madhya Pradesh : 50 लाख के साथ रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई युवती, एक हुई फरार

जबलपुर
आरपीएफ ने रविवार की रात रेलवे स्टेशन से एक युवती के पास से हवाला के 50 लाख रुपए बरामद किए हैं। हवाला का ये रुपया महानगरी एक्सप्रेस से मुंबई ले जाया जा रहा था। आरपीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार की रात महानगरी एक्सप्रेस से दो युवतियां हवाला का 50 लाख रुपया लेकर मुंबई जा रही है। आरपीएफ ने जबलपुर स्टेशन पर महानगरी एक्सप्रेस के पहुंचते ही दो युवतियों को संदिग्ध अवस्था में देखा था।

रात में जवानों ने रोकी मंत्री जी की गाड़ी, अगले दिन वह फूल-माला लेकर पहुंच गए इनाम देने

युवतियों के पास जब आरपीएफ पहुंची तो एक युवती भागने में सफल हो गई जबकि दूसरी युवती को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की जब तलाशी ली गई तो आरपीएफ भी हैरान रह गई। बैग में तकरीबन 50 लाख रुपया भरा हुआ था जो कि रेलवे मार्ग से मुंबई ले जाया जा रहा था।

Madhya Pradesh : शिवराज ने अफसरों को किया टाइट, कहा- अपराधियों को दफन करो

वहीं, आरपीएफ ने कहा कि ट्रेन की चेकिंग के दौरान युवती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी तो उसे पकड़ा है। उसकी तलाशी के दौरान बैग से 50 लाख रुपए बरामद किए गए। पकड़ी गयी युवती से रुपए के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। 10 लाख रुपए से ज्यादा की राशि होने पर आरपीएफ पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित कर दिया है। इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पहुंचकर युवती से पूछताछ कर रहे हैं।

18 महीने से हर दिन खा रहा है खाना, 1 दिन भी शौच नहीं गया यह लड़का, डॉक्टर भी हैं दंग

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जबलपुर के करमचंद चौक से रोजाना हवाला का ये रुपया मुंबई ले जाया जा रहा है। युवती के पकड़े जाने के बाद अब आरपीएफ और जानकारी प्राप्त करने में लगी हुई है। हालांकि आरपीएफ ने युवती की पहचान को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3oaRCwW

No comments:

Post a Comment

Maharashtra won’t shut schools with low enrolment, plans to expand access in 6,553 villages lacking upper primary education

Maharashtra government will not shut down schools with low student numbers. Eknath Shinde assured adjustments for teachers. Currently, Mahar...