दमोह
एमपी में दमोह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात जुआ फड़ पर छापेमारी की है। इस दौरान दो दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 5 कार और बाइक भी बरामद किया है। एसपी हेमंत चौहान के निर्देश पर मड़ियादो, पटेरा, हिंडोरिया और नोहटा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने छापेमारी की है।
शादी के एक दिन पहले दुल्हन पहुंची थाना, फ्लैट के लिए 25 लाख मांग रहे डॉक्टर दूल्हे पर कराई FIR
दमोह-छतरपुर जिले की सीमा पर चल रहे हाईप्रोफाइल रिस्क जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से 5 कार, आधा दर्जन बाइक, नगदी और मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं, कई जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल से रकम लेकर भाग खड़े हुए। पकड़े गए जुआरियों में दमोह, पन्ना, छतरपुर, आदि जिलों के जुआरी शामिल हैं।
Madhya Pradesh में कब खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री से जानिए
दरअसल, दमोह एसपी को लंबे समय से दमोह-छतरपुर जिले की सीमा पर जुनेरी, नगदा गांव के जंगलों में हाईप्रोफाइल जुआ फड़ संचालित होने की शिकायतें मिल रही थी। जिसमें आसपास के सैकड़ों जिलों से जुआरी आकर लाखों के दांव लगाने आते थे। रविवार देर शाम जब संयुक्त पुलिस टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची। उससे पूर्व ही कई जुआरी जंगल में भाग निकले। जुआरियों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई जारी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2JoFSrV
No comments:
Post a Comment