हनुमतेश्वर दयाल, पटना: कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर आपदा से निपटने के लिए 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर मुस्तैदी से तैनात दिख रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 9वीं बटालियन एनडीआरएफ बिहटा की दो टीमें अपनी रेस्क्यू बोट्स और बाकी अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ असिस्टेंट कमांडेंट जय प्रकाश प्रसाद और कमाडेंट विजय सिन्हा की निगरानी में पटना में गंगा नदी के अलग-अलग घाटों पर मुस्तैदी से तैनात हैं। एनडीआरएफ के ये बचावकर्मी कल देर शाम ही विभिन्न घाटों पर पहुंच कर रात के करीब 2:30 बजे से ही अपनी बोटों पर घाटों के किनारे नदी में गश्त करते नजर आए। मकसद यही है कि किसी भी अनहोनी से वक्त रहते निपटा जा सके।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fLH6cO
No comments:
Post a Comment