Sunday, November 29, 2020

Zojila Pass Avalanche: बर्फीले तूफान में फंसी गाड़ी को BRO ने किया रेस्क्यू, 5 लोगों की बचाई जान

श्रीनगर में जोजिला पास पर बर्फीले तूफान और हिमस्खलन की चपेट में आकर ये गाड़ी कुछ इस कदर फंस गई कि उसका टम से मस होना मुश्किल हो गया था। चारों तरफ बर्फ और बीच मेंधंसी इस गाड़ी का सिर्फ ऊपर हिस्सा नजर आ रहा था। जहां सामान लदा था। सबसे बड़ी चिंता ये थी कि गाड़ी के अंदर पांच लोग मौजूद थे, जिनकी सांसें अटकी हुई थीं। अगर वक्त रहते बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का दल यहां नहीं पहुंचता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। BRO के दल ने पहले बर्फ को काटकर हटाया और फिर गाड़ी को क्रेन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया और तब जाकर गाड़ी में फंसे लोगों की जान में जान आई। हाल के दिनों में BRO ने बर्फ में फंसी ऐसी कई गाड़ियों को रेस्क्यू किया है। बचाए गए लोगों के लिए बीआरओ कैंप में खाने और ठहरने का इंतजाम भी किया गया।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fO1s56

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...