मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया को धोखाधड़ी के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कल लिया है। पुलिस का दावा है कि दिलीप छाबड़िया एक ही नंबर के रेजिस्ट्रेशन और चेसिस नंबर की कई गाड़ियां बना रहे थे। इतना ही नहीं वे कई NBFC बैंकों से वो अपनी ही बनाई गाड़ियां खुद ही ग्राहक बनकर खरीद भी रहे थे। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/34OrVew
No comments:
Post a Comment