यूपी में गाड़ी पर अपनी जाति लिखनेवालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। गाजियाबाद में एक ऐसी ही गाड़ी पर पुलिस ने 41,000 रुपए का जुर्माना किया। लेकिन ये कार अपने आप में काफी अनोखी थी। सजी धजी नजर आ रही इस 'डांसिंग कार' पर पुलिस ने जाति लिखने के अलावा कई दूसरे नियम तोड़ने के आरोप में 41,500 रुपए का चालान किया। इस कार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nX1JFX
No comments:
Post a Comment