अशोक तुलस्यान, चतरा
झारखंड के चतरा में जरा सी लापरवाही में तीन साल के एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मामला इटखोरी थाना इलाके के करनी गांव में शनिवार सुबह सामने आया। बताया जा रहा कि गांव में ही रहने वाले रवि कुशवाहा ने घर में ही चारा की दुकान भी खोल रखी है। शनिवार सुबह भी उन्होंने अपनी दुकान खोली तो उनका बेटा अचानक ही खेलते-खेलते दुकान में चला गया। इसी दौरान दुकान में रखे चारे के बोरे उस पर गिर गए। जिससे दबकर उसकी मौत हो गई।
मासूम कहां है परिजनों को नहीं थी इसकी जानकारी
चौंकाने वाली बात ये है कि परिजनों को ये पता ही नहीं चला कि बच्चा कब दुकान में चला गया। उनको घटना की जानकारी तब मिली जब उन्होंने घर में बच्चे को ना पाकर उसे ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान मासूम बोरियों के नीचे दबा मिला। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने शुरुआत जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें:- नक्सली ने ग्रामीण की गोली मारकर की हत्या तो, गुस्साई भीड़ ने आरोपी शख्स और उसकी पत्नी को मार डाला
तलाश के दौरान बोरे के नीचे मिला मासूम
शनिवार सुबह में अचानक सामने आई घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। नए साल की खुशियां मातम में बदल गई। परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें बस यही लग रहा कि आखिर वो अपने बच्चे को कुछ समय पहले क्यों नहीं खोजने लगे। आखिर इतने छोटे से मासूम को उन्होंने अकेले कैसे छोड़ दिया। परिजन बस यही-यही सोचकर गमगीन हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hDaEKk
No comments:
Post a Comment