Saturday, January 2, 2021

कोरोना: भारत में 99 लाख से ज्यादा लोग रिकवर, जानें अपडेट

देश में शनिवार को कोरोनावायरस के 20,000 से कम नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,05,788 हो गए। वहीं देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 99 लाख पार कर गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोनावायरस के 19,079 नए मामले सामने आए, वहीं 224 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,49,218 हो गई। देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 99,06,387 हो गई है, जिससे कोरोना का रिकवरी रेट 96.12 प्रतिशत हो गया, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3o9MhX9

No comments:

Post a Comment

How data scientists are becoming the powerhouse behind America’s digital economy

Data science has emerged as the strategic backbone of the digital economy, transforming data from chaos into clarity and competitive edge. O...