Friday, January 1, 2021

बिहार: मछुआरे गए थे मछली मारने लेकिन जाल में फंस गया मगरमच्छ... देखिए वीडियो

पूर्णिया: जिले में नए साल के पहले ही दिन मछुआरों के साथ अद्भुत घटना घट गई। पूर्णिया की परमान नदी में मछुआरे मछली मारने के लिए गए थे। नदी में जाल भी डाला गया, लेकिन इसमें मछलियों के बजाए एक मगरमच्छ आ फंसा। जब मछुआरों ने जाल बाहर निकाला तो देखा कि करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ जाल में फंसा हुआ है। इसके बाद वहां भीड़ जुट गई लेकिन इसी बीच मछुआरों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर नदी के किनारे एक सुरक्षित जगह पर रख दिया। लोगों ने इसकी सूचना अमौर थाना और वन विभाग को दे दी। वन विभाग के रेंजर मिथिलेश सिंह के मुताबिक बाढ़ के कारण कई बार इस तरह के जलीय जीव गंगा नदी से इस इलाके में आ जाते हैं। एक साल पहले इसी परमान नदी में एक डॉल्फिन मिली थी जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गंगा नदी में छोड़ दिया था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hzfJn3

No comments:

Post a Comment

Black enrollment at elite US colleges drops sharply after AFF ban, AP analysis finds

Black enrollment at elite US colleges has dropped sharply in the two years following the Supreme Court’s AFF ban, an Associated Press analys...