Friday, January 1, 2021

Coronavirus India Update: तेजी से नीचे जा रहा कोरोनावायरस का ग्राफ, 6 माह बाद दिसंबर में सबसे कम केस

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। कोविड-19 से जुड़े आंकड़े यही बता रहे हैं कि नए साल में कोरोना दम तोड़ रहा है। दिसंबर 2020 में पिछले छह महीने की तुलना में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए। वहीं मई के बाद दिसंबर में सबसे कम मौतें हुईं। जून 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि देश में कोरोना के मामले 10 लाख से कम रहे। दिसंबर में नवंबर की तुलना में 35 फीसदी कम यामी 8,24,000 केस सामने आए। नए साल पर ये राहत भरी खबर है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो 30 नवंबर को देश में औसतन मरीजों की संख्या 40,868 थी, जो कि एक महीने बाद, 30 दिसंबर को, घटकर लगभग आधी 20,507 हो गई। यानी करीब 50 फीसदी कम मामले सामने आए। वहीं दिल्ली में भी कोविड संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। लेकिन राहत भरी इस खबर के बीच कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) से अबतक देश में कुल 25 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2X30R6V

No comments:

Post a Comment

US colleges are now offering TikTok classes but do they count?

Universities are increasingly incorporating influencer education into their curricula, with courses like Duke's "TikTok Class"...