नए साल पर सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में थे। सीएम ने इंदौर वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ये नया साल प्रदेश और देश की जनता के जीवन में सुख समृद्धि लाए, ऋद्धि-सिद्धि लाए, कोरोना जैसी महामारी समाप्त हो जाए, सब सुखी हो, सबका मंगल और कल्याण हो, यही प्रार्थना है। आज साल के पहले दिन इंदौर में हूं और तय किया हूं कि आने वाले दिनों में हर उन भाई-बहनों के घर जाऊंगा, जो किसी न किसी वजह से परेशान हैं।
3 जनवरी को होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'वफादारों' को मिलेगी जगह
सीएम ने कहा कि एक बहन जिनके पति की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी। उनसे मिल कर आया हूं और उनके आजीविका का प्रबंध किया है। उनकी एक बेटी दिव्यांग है। उससे भी मिला हूं। जीवन की गाड़ी ठीक से चले इसका प्रबंध कर दिया हूं। शिवराज सिंह चौहान ने यह संकल्प लिया है कि जो दुखी और गरीब हैं, उनके लिए बीजेपी की सरकार सबसे पहले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा करके उनकी जिंदगी के कष्ट को दूर करना हमारे जीवन का मिशन है।
नए साल के पहले दिन इंदौर के लिए तोहफा, पीएम मोदी ने किया आधुनिक लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
सीएम ने कहा कि हम नए साल में एमपी को शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में आत्मनिर्भर बनाएंगे। लेकिन कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। राम मंदिर निर्माण धन संग्रहण रैली पर हुए पथराव को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर मध्यप्रदेश तैयार है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3aZmUUg
No comments:
Post a Comment