Sunday, January 31, 2021

Cinema Halls Open: देशभर में 100% कैपिसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, नई गाइडलाइंस

कोरोनावायरस के कारण लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं। लॉकडाउन के बाद से ही बंद हुए सिनेमा घरों को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। इससे पहले सरकार ने जिम और स्विमिंग पुल को खोलने की इजाजत दी थी। सिनेमा हॉल खोलने के लिए काफी पहले से मांग भी हो रही थी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कल से यानी एक फरवरी से सभी कोरोनावायरस प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए सिनेमा हॉल 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे। दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो। इससे पहले गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दी थी। फिर भी सिनेमा हॉल खाली पड़े थे। दरअसल, इसमें दो दर्शकों के बीच एक कुर्सी खाली रखने की अनियवार्यता की गई थी। सिनेमा हॉल के पूरी क्षमता से नहीं खुलने के कारण फिल्म निर्माता फिल्मों को रीलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3j5m36o

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...