Sunday, January 31, 2021

Motihari News : मोतिहारी में गौ हत्या के खिलाफ मुस्लिम युवकों का आमरण अनशन, अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए आर-पार की लड़ाई

आभा सिन्हा, पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने एकबार फि गौ हत्या के खिलाफ आन्दोलन शुरु किया है। युवाओं ने मोतिहारी नगर के गांधी चौक पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरु किया है। मुस्लिम समुदाय के युवाओं के इस कार्यक्रम का विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल का समर्थन मिला है। अनशन के दौरान पहले दिन विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव शामिल हुए। अनशन पर बैठे नसीर खान ने कहा कि मोतिहारी नगर के रिहायशी इलाके खुदानगर में 13 बूचड़खाने का अवैध रुप से संचालन किया जा रहा है। जहां गौ हत्या कर मांस को खुलेआम बेचा जा रहा है। खून और मांस के अवशेष से नगर में गन्दगी फैल रही है।

अनशनकारियों ने प्रशासन को दी चेतावनी
नसीर खान ने कहा कि बूचड़खाने का विरोध करने पर उन्हें जान मारने की धमकी तो दी ही गई, इसके अलावा उनपर दो बार हमला भी किया गया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज भी धमकी देने वाले और हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। नसीर के मुताबिक इस बार की भूख हड़ताल निर्णायक होगी। अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने के बाद ही वो अनशन खत्म करेंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3r8UJaf

No comments:

Post a Comment

CUET UG 2024 Admit Card for CBT exam from May 21 to 24 released; check direct link here

The National Testing Agency (NTA) has released the admit cards for the CUET UG 2024 exams, scheduled from May 21st to May 24th, 2024. Candid...