जबलपुर
भारतीय सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह शनिवार को जबलपुर में आयोजित किया गया। छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समारोह का आयोजन भारतीय सेना के उन वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित करने के लिए किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र के लिए असाधारण बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा का प्रदर्शन किया है।
IAF ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को इस तरह दिया था अंजाम, देखें Video
इस खास मौके पर मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 20 जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक (वीरता) से अलंकृत किया और विजेताओं को सम्मानित किया। इसके पहले अलंकरण समारोह की शुरुआत परेड की सलामी के साथ हुई।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंजः बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ‘पप्पू’ मछली पकड़ रहा है
लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान किए। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 11 अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को इकाई प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3bKBApc
No comments:
Post a Comment