Saturday, February 27, 2021

'खिड़की-दरवाजे बंद कर.... अनाउसमेंट के बाद ब्लास्ट और 3 सेकंड में मॉल जमींदोज, देखें वीडियो

भोपाल
एमपी की राजधानी भोपाल में शनिवार को विस्फोटकों का इस्तेमाल कर प्रशासन ने एक अवैध तीन मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया है। इस कॉम्पलेक्स का निर्माण अवैध तरीके से हुआ था। एसडीएम विनीत तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम की संयुक्त टीम ने खजुरीकलां क्षेत्र में जनसहयोग हाउसिंग सोसायटी कॉलोनी में अवैध भवन को ध्वस्त कर दिया है।

Rewa में पूर्व सीएम कमलनाथ ने समझाया कृषि कानूनों का मतलब, अपनी '11 महीने' की सरकार का हिसाब भी दिया

उन्होंने कहा कि इमारत का निर्माण जिस जमीन पर किया गया है, वह समिति के संचालकों की स्वीकृति के बगैर दो लोगों को बेची गयी। एसडीएम ने कहा कि पिछले दो दशकों से सोसायटी के कई सदस्य अपने भूखंड पाने से वंचित रह गए थे। इन जमीनों पर अवैध रुप से इमारत बनाई गयी।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंजः बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं, ‘पप्पू’ मछली पकड़ रहा है

अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञों ने नियंत्रित विस्फोट सामग्री का उपयोग करके शनिवार को इस निर्माणाधीन इमारत को ध्वस्त कर दिया गया । इस इमारत का निर्माण लगभग 6,000 वर्ग फुट क्षेत्र के भूखंड पर पर किया गया था। जबकि संरचना का निर्मित क्षेत्र लगभग 18,000 वर्ग फुट था। उन्होंने कहा कि समिति के अन्य सदस्य अब अपने भूखंड प्राप्त कर सकेंगे।

सिवनीः अजीबोगरीब हादसे में टीआई और कॉन्स्टेबल की मौत, ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर कुएं में जा गिरी उनकी स्कॉर्पियो

वहीं, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि गृह निर्माण समिति में कई सदस्यों को प्लॉट नहीं दिया गया था। इसकी शिकायत मेरे पास भी आई थी। कुछ लोगों ने बिना किसी मीटिंग के मॉल बनाने के लिए जमीन दे दिया था। उसके बाद मॉल को ब्लास्ट कर गिराया गया है। अब फरियादियों को प्लॉट उपल्बध करवाया जाएगा।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3q3xNs9

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...