संदीप कुमार, बेगूसराय: बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक युवक को बदमाशों ने पिस्टल मुंह में सटाकर ना सिर्फ हत्या की धमकी दे रहे हैं बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं बदमाशों की इस दबंगई का विडियो भी बनाया गया जो अब वायरल हो रहा है। वायरल विडियो जहां प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात की पुष्टि कर रही है कि बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल किस तरह चरम पर है।
वीरपुर थाना इलाके का बताया जा रहा वीडियो
हालांकि अब तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि यह वीडियो वीरपुर थाना क्षेत्र का है। वीडियो वायरल होने के बाद वीरपुर थाना पुलिस वीडियो में दिख रहा एक बाइक नंबर के सहारे बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। वायरल वीडियो में एक युवक की पिटाई की जा रही है और उस पर पिस्तौल भिड़ाकर दहशत कायम करने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह अपराधी युवक की कनपटी में पिस्तौल सटाकर उसे भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान अपराधी ये भी कहते हैं कि तुम सरदार को नहीं पहचानते हो। साथ ही धमकी दी जा रही कि इतनी पिटाई की जायेगी कि डॉक्टर भी इलाज नहीं करेगा । बाद में जब युवक बेहोश होकर गिर गया तब अपराधी वहां से चलते बने।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sAgznO
No comments:
Post a Comment