पटना: रविवार को LJP पार्टी ऑफिस कार्यकारिणी की बैठक के दौरान चिराग पासवान भावुक हो गए। दरअसल चिराग अपने सम्बोधन की शुरुआत में अपने पिता रामविलास पासवान को याद कर काफी भावुक हो गए। उनके अंतिम समय के संस्मरण को याद करते समय चिराग की आखों में आंसू तक आ गए। लेकिन चिराग ने अपनी पार्टी के नेताओं के सामने सबकुछ रखा और चुनाव के समय की बातों के साथ साथ अपने पिता की सीख और नीतीश कुमार से अपनी अदावत को भी अपने पार्टी नेताओं के सामने रखकर उनको सम्बोधित किया।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pXnfLa
No comments:
Post a Comment