श्याम, कटिहार: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मोहल्ला से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पांच नागरिकों में से एक शेरगुल खान के नाम से भारत पेट्रोलियम के प्रेम गैस एजेंसी में कनेक्शन आवंटित था। LIC पॉलिसी के बाद LPG कनेक्शन की जानकारी ने हड़कंप मचा दिया है। साल 2012 में ही आवंटित इस कनेक्शन का फायदा संदिग्ध अफगानी शेरगुल 2015 तक लेता रहा है। अब इस दस्तावेज के सामने आने के बाद खलबली मची हुई है, वही प्रेम गैस एजेंसी इस पर सफाई देते हुए अपने स्तर पर जांच कराने की बात कह रहे हैं। दस्तावेज के आधार पर पूछे गए सवालों पर सफाई देते हुए प्रेम गैस एजेंसी के मैनेजर ने कहा कि 2012 में संदिग्ध ने पैन कार्ड और वोटर कार्ड की कॉपी जमा कर गैस कनेक्शन लिया था। वो कॉपी सही थी या गलत, इसकी जांच हुई ही नहीं। लेकिन 2015 में जब उनसे और अन्य कागजात मांगे गए तब वो जमा नहीं किए गए। इसीलिए तब से गैस की डिलीवरी बंद कर दी गई।
NBT EXCLUSIVE : आदमी काबुल का और LIC पॉलिसी कटिहार की.... बीमा की रसीद देखकर आप भी हिल जाएंगे
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/39Fblkk
No comments:
Post a Comment