सिवनी
एमपी के रास्ते महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में काले धन की सप्लाई खूब होती है। सिवनी जिले में स्थित एनएच-44 से कुरई पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा है, जिसके बोनट में 1 करोड़ 74 लाख रुपये छिपा कर रखे गए थे। पुलिस ने 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
महिला अधिकारी को वश में करना चाहता है पुलिस इंस्पेक्टर, घर के बाहर करवाया टोटका
दरअसल, कुरई पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर चल रहे राहगीरों से सूचना प्राप्त हुई कि एक इनोवा कार से जले हुए नोटों को उड़ाते हुए देखा गया है। सूचना पाते ही कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने इलाके में तत्परता के साथ चेकिं शुरू की और उक्त संदिग्ध वाहन को रोका। उसके बाद उसकी सूक्ष्मता के साथ तलाशी ली गई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3j8qbCQ
No comments:
Post a Comment