Monday, March 29, 2021

महाराष्ट्र: कल्याण के Covid सेंटर में पार्टी, शराब का सेवन भी किया गया

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए जो पिछले 30 दिन में अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं। कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 10 लाख को पार कर गई। 113 और मौतों के बाद अब तक 1,57,051 लोगों की जान चली गई। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। पुणे के मेयर ने शहर में कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। शहर में 14 मार्च तक के लिए स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी 14 मार्च तक बढ़ाया गया है। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जरूरी सेवाओं के अलावा कोई भी आम गतिविधि की मंज़ूरी नहीं होगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2PxXV1L

No comments:

Post a Comment

The fraying fabric of the American Dream: Why success feels further out of reach than ever in US

Once the cornerstone of American identity, the American Dream now stands on fragile ground. With soaring inflation, stagnant wages, crushing...