Monday, March 1, 2021

How to Register for Covid Vaccine: कोरोनावायरस वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, जानें किसे और कैसे लगेगा टीका

नई दिल्ली
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। इस चरण में कौन-कौन टीका लगवा सकेगा, इसकी प्रक्रिया और शर्तें क्या होंगी और क्या इसकी वैक्सीन लगवाने के लिए पैसा भी देना होगा, इस वीडियो में आपको कुछ जरूरी पॉइंट्स के जरिए ऐसे सभी सवालों के जवाब देंगे।

- कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण जहां स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े फ्रंडटाइन वर्कर्स के लिए था, वहीं 1 मार्च से शुरू हुए दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा के उम्र आम नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। साथ ही इसमें 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।

- सरकार ने ऐसी 20 गंभीर बीमारियों की लिस्ट जारी की है। इनमें मुख्य तौर पर डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ल्यूकेमिया बोन मेरो, किडनी, लीवर,और हार्ट की बीमारियां शामिल हैं।

- उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। ऐसे सभी नागरिक जो 1 जनवरी 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे और ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022 को 45 से 59 वर्ष की आयु के होंगे।

- गंभीर बीमारी वाले मरीजों को मान्यता प्राप्त डॉक्टर का एक सर्टिफिकेट भी देना होगा जिसका फॉर्मेट सरकार ने जारी कर दिया है।

अब सबसे जरूरी बात कि वैक्सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कैसे करवाएं-

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आप कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप की मदद ले सकते हैं। साथ ही cowin.gov.in पर भी लॉगिन कर के भी रजिस्टर कर सकते हैं। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसकी मदद के आप अपना
अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। यहां आपको नाम, उम्र, लिंग के ऑप्शंस डालकर, एक पहचान पत्र अपलोड करना होगा। इसके बाद आप अपना नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर सिलेक्ट करके किसी भी तारीख पर उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं। फिर उस तारीख पर वैक्सीनेशन सेंटर जा कर टीका लगवा सकते हैं।

एक मोबाइल नंबर के जरिए 4 अपॉइंटमेंट्स ली जा सकती हैं। अगर तय तारीख पर ना जा सकें तो आप अपना अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल भी करा सकते हैं।

दूसरा विकल्प है ऑन साइट रजिस्ट्रेशन का यानी आप वैक्सीन सेंटर पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है। अपने साथ पहचान पत्र जरूर ले जाएं।

तीसरा विकल्प है फेसिलेटेड रजिस्ट्रेशन का। इसके तहत सरकार खुद आपसे वैक्‍सीन के लिए संपर्क करेगी टारगेट ग्रुप्‍स के लिए टीकाकरण की तारीख तय की जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी अपनी तरफ से कोशिश करेंगे कि सभी टारगेट ग्रुप्‍स को केंद्र तक लाया जाए। इसके लिए ASHA, ANM, पंचायती राज और महिलाओं के सेल्‍फ-हेल्‍प ग्रुप्‍स को यूज किया जाएगा।

सबसे आखिरी बात। अगर आप सरकारी अस्पताल में टीका लगवा रहे हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। अगर आप निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवा रहे हैं तो आपको 250 रुपए चुकाने होंगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3b00Jgl

No comments:

Post a Comment

The fraying fabric of the American Dream: Why success feels further out of reach than ever in US

Once the cornerstone of American identity, the American Dream now stands on fragile ground. With soaring inflation, stagnant wages, crushing...