Monday, March 1, 2021

LPG Gas Cylinder Price Today: महीने के पहले दिन ही झटका, फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

तेल कंपनियों ने मार्च महीने के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का झटका दिया है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। इस बार गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी है। अगर फरवरी से देखें तो ये चौथी बढ़ोतरी है। गैस की कीमत 3 बार फरवरी में बढ़ी थी और अब चौथी बार मार्च के पहले ही दिन बढ़ गई है। चार बार में मिलाकर गैस सिलेंडर की कीमत 125 रुपये बढ़ चुकी है। अब गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो चुकी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है। अभी तक इसके दाम 794 रुपये थे। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। सभी उपभोक्ताओं के लिए अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है। दूरदराज के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर पर कुछ सब्सिडी दी जाती है। ढुलाई भाड़े की भरपाई करने के लिए यह सब्सिडी दी जाती है। इससे पहले 25 फरवरी को 25 रुपये, चार फरवरी को 25 रुपये और 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है। इस दौरान गैस की कीमतों में 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uByGf7

No comments:

Post a Comment

Harvard’s Class of 2029: Financial aid grows for students, while minority enrollment drops

Harvard College's new student intake shows fewer Black and Hispanic students. This trend continues after the Supreme Court's decisio...