Monday, March 29, 2021

Jharkhand Coronavirus : झारखंड के कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार के नियमों की उड़ाई धज्जियां

रवि सिन्हा, रांची: झारखंड विधानसभा की सबसे युवा विधायक अम्बा प्रसाद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बड़कागांव में मटका फोड़ होली खेली। विधायक ने खुद अपने सहयोगियों के कंधे पर चढ़ कर मटका को फोड़ा, वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक के आदेश तथा अन्य कोविड-19 नियमों के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ी। अम्बा प्रसाद ने खुद ट्वीट कर मटका फोड़ होली मनाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने गांव पहरा में मटका फोड़ होली की शुरुआत उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव द्वारा शुरू की गयी थी, इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मटका फोड़ कर गांव वालों के साथ होली मनायी।

कांग्रेस विधायक ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइंस
मटका फोड़ होली में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ भी उमड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेस्टिंग का उल्लंघन के साथ ही कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई। जबकि झारखंड सरकार की ओर से 26 मार्च को ही एक आदेश जारी कर होली के मौके पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई गई थी। सिर्फ घरों में और पारिवारिक सदस्यों के साथ होली मनाने की छूट दी गई थी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dkf87a

No comments:

Post a Comment

Yale outspends Ivy League peers in third-quarter federal lobbying: Here’s what it spent and the issues it targeted

Yale University spent $370,000 on federal lobbying in Q3 2025, its highest this year, outpacing other Ivy League peers. The university’s eff...