पटना: बिहार में भी आज से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने खुद वैक्सीन लेकर इसकी शुरुआत की। पटना के IGIMS में पहुंचकर मंगल पांडेय ने वैक्सीन का पहला डोज लिया। मंगल पांडेय ने कहा कि अबतक बिहार में 29 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मंगल पांडेय ने बताया कि अभी बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा पॉजिटिव की संख्या काफी कम है पर लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं वो जरूर वैक्सीन लें। साथ ही लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3cFA49p
No comments:
Post a Comment