पटना: पैनिक यानि घबराहट... कोरोना का नाम सुनते ही लोग सबसे पहले इसी बीमारी का शिकार हो जा रहे हैं। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में 88 साल के एक ऐसे बुजुर्ग हैं कि जिनकी हिम्मत के आगे घबराहट तो क्या, अब कोरोना भी कांप रहा है।
88 साल के कैंसर पीड़ित जोश से लड़ रहे कोरोना से जंग
पटना के उदयन अस्पताल में 88 साल के देवी प्रसाद भर्ती हैं। उन्हें गले का कैंसर है और अब वो कोरोना की चपेट में भी आ गए हैं। लेकिन मजाल है वायरस की जो उनकी हिम्मत पर हमला कर सके। इलाज के दौरान देवी प्रसाद ने अपना 88वां जन्मदिन केक काटकर अस्पताल में ही मनाया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका जोश किस कदर हाई है।
देवी प्रसाद के जन्मदिन के दौरान जब अस्पताल में उनके कमरे कमरे को बैलूनों से सजाया गया तो उनके चेहरे पर बच्चे जैसी खुशियां आ गईं। देवी प्रसाद मगध यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं और पिछले एक महीने से अस्पताल में कैंसर और कोरोना का इलाज करा रहे हैं। इनसे सबको सीख लेनी चाहिए कि अगर मन में हिम्मत है तो एक वायरस की क्या बिसात।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vp6jAf
No comments:
Post a Comment