इंदौर
एमपी के इंदौर में नगरीय निकाय टैक्स में बढ़ोतरी को स्थगित कर दिया गया है। गुरुवार सुबह प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इसकी घोषणा की। रेसीडेंसी कोठी पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिलावट ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है। इस दौरान इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया और बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भी मौजूद थे।
सीहोरः जमीन के विवाद में शोले की वीरू बनी महिला, बेटियों के साथ चढ़ी पानी की टंकी पर
इससे पहले बुधवार को जलकर, संपत्ति कर बढ़ाने व नया सीवरेज टैक्स लगाने का फैसला सामने आने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ बीजेपी के नेता भी इसके विरोध में उतर आए। गुरुवार सुबह कांग्रेस ने इसके खिलाफ जन जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए जनता से बढ़ा हुआ टैक्स नहीं देने की अपील की। कांग्रेस के सारे नेता एक साथ जनता के बीच पहुंचे और निगम के खिलाफ विरोध किया। विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि जनता को लूटने के लिए सरकार ने मनमाना टैक्स लादा है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इसे तानाशाही भरा फैसला बताया था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dsQ3qH
No comments:
Post a Comment