कोरोना काल में कई महीनों तक संचालन बंद रहने के बावजूद भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (सूचना और प्रचार) आरडी बाजपेयी ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि साल 2020-21 में कुल लोडिंग 1232.63 मिलियन टन हुई, जबकि पिछले साल ये 1209.32 मिलियन टन थी यानी इसमें 1.93 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछले साल जहां इससे 1, 13, 897 करोड़ की कमाई हुई थी, वहीं इस बार कमाई का ये आंकड़ा 1,17,386 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि रेलवे ने विशेष रणनीति अपनाते हुए ये कीर्तिमान हासिल किया है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3sWL08B
No comments:
Post a Comment