Monday, May 31, 2021

1 जून से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए कहां-कहां होगा बदलाव?

एक जून 2021 से भारत में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का आम व्यक्ति की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। इनमें से कुछ बदलाव तो ऐसे हैं कि अगर इन पर ध्यान नहीं दिया तो आपका नुकसान भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं उन बदलावों के बारे में...बदलेगा चेक से पेमेंट का तरीकाबैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है। धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए बैंक ने ग्राहकों के ​लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य किया है। पॉजिटिव पे सिस्टम एक प्रकार से फ्रॉड पकड़ने वाला टूल है। बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे। यह नियम 1 जून 2021 से लागू होगा।बदलेगा जीमेल से जुड़ा नियम1 जून से गूगल ने अपने प्रॉडक्ट गूगल फोटोज में बड़ा बदलाव किया है। अब आप गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे। गूगल के मुताबिक, 15GB का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जाएगा। इस स्पेस में जीमेल के ईमेल्स भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज भी शामिल होते हैं। इसमें गूगल ड्राइव भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं। अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे।सिंडिकेट बैंक का बदलेगा IFSC कोडसिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय के बाद सभी सिंडिकेट IFSC कोड बदल गए हैं। केनरा बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि सिंडिकेट बैंक के ग्राहक IFSC कोड 30 जून तक अपडेट कर लें, क्योंकि 1 जुलाई से उनका पुराना IFSC कोड अमान्य हो जाएगा। पीएफ अकाउंट आधार से लिंक करना जरूरीईपीएफओ के नए नियम यह कहा गया है कि हर खाताधारक का पीएफ अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। अगर 1 जून तक कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे पीएफ खाते में आने वाला उसका नियोक्ता योगदान रोका जा सकता है। ईपीएफओ की ओर से इसके बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।बदल सकते हैं LPG के दाम1 जून को LPG के दाम में बदलाव हो सकता है। फिलहाल LPG के दाम 809 रुपये हैं। उम्मीद की जा रही है कि तेल कंपनियां हर महीने LPG सिलेंडर के नए दाम जारी करती हैं, तो इस महीने भी कीमतों में बदलाव हो सकता है। फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 809 रुपये है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3p88qq9

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...